#Teacher #Recruitment #HSSC
सरकारी टीचर बनने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। HSSC ने 7441 सरकारी टीचरों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज से युवाओं ने आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इसके लिए 26 अक्टूबर लास्ट डेट तय की गई है। इनमें वह युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे जिन्होंने HTET पास नहीं किया है।